ITBP में SI, ASI और HC पदों पर भर्ती

ITBP में SI

ITBP में पैरामेडिकल स्टाफ के तहत सब-इंस्पेक्टर (SI)- स्टाफ नर्स, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) फार्मासिस्ट और हेड कांस्टेबल (HC) मिडवाइफ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। यह उनके लिए एक सुनहरा नौका है, जो मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के साथ ही देश सेवा करना चाहते हैं।

ITBP की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन

आवेदन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ITBP की ऑफिशियल वेबसाइट http://recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर भर सकते हैं।

ये है योग्यता

अभ्यर्थियों  ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण करने के साथ ही पदानुसार जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी/ फार्मेसी में डिप्लोमा/ Auxiliary Nursing मिडवाइफरी किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट वर्गानुसार प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

ITBP में SI

ऐसे करें आवेदन

भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी तय शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ITBP में SI

सामान्य/ OBC/ EWS वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन करेंगे उनको 200 रुपये का भुगतान और एएसआई पदों पर अप्लाई करने के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। SC/ ST/ महिला अभ्यर्थी/ एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन आकर सकते हैं।

See also  केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान खाक

ITBP में SI

https://atulyabharat.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *