हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन

कपूर, लोबान, पीली सरसों, हवन सामग्री जलाकर रिश्वत और भ्रष्टाचार का भूत भगाने के लिए युवा कांग्रेस ने आंदोलन किया।

हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज महानगर युवा कांग्रेस हरिद्वार द्वारा हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण परc प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
इस अवसर पर प्राधिकरण से रिश्वत और भ्रस्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए हवन सामग्री, लोबान, पीली सरसों और कपूर जलाकर प्राधिकरण की आरती उतारी।

महानगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल प्रधान व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस सागर बेनीवाल के नेतृत्व में किये गए इस कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि हरिद्वार विकास प्राधिकरण लोगो को परेशान करने का अड्डा बन चूका है।

भास्कर ने कहा कि विकास प्राधिकरण सुनियोजित विकास के बनाये गए थे जबकि आज यह विनाश प्राधिकरण बन गया है क्योकि प्राधिकरण काम जनता को सुविधा देने के बजाय सिर्फ फ़ीस के नाम पर धन उगहाई का उद्देश्य मात्र रह गया है।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्य चौहान ने कहा कि प्राधिकरण का कोई नियम नहीं है नियमो को तोड़ मोड़ कर सिर्फ आमजन को परेशान किया जाता है, अनेकों साल पुराने बने मकानों से वसूली के लिए नोटिस भेजे जा रहे है जबकि अवैध रूप से पार्किंग कब्ज़ाने जैसी सुविधाओं को जनता को देने काम प्राधिकरण नहीं कर रहा हैं।

कार्यक्रम संयोजक युवा कांग्रेस महानगर के अध्यक्ष विशाल प्रधान ने कहा कि पुरे शहर में प्राधिकरण आज भ्रष्टाचार के लिए बदनाम है, खुलेआम बड़े अधिकारी अपने एजेंटो में माध्यम से रिश्वत लें रहे है जबकि आम जनता परेशान होकर विभाग के चक्कर लगा रही है। लोगो को यही समझ नहीं आता है कि उनके नक़्शे या अन्य विभागीय कार्य क्यों पूर्ण ना करके उनको सिर्फ चक्कर क्यों लगवाए जाते है जबकि बातें एकल खिड़की की होती है।

See also  रुद्रप्रयाग हादसा अपडेट: हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी!

प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि जिस उद्देश्य के लिए प्राधिकरण बना था उस उद्देश्य से आज यह विभाग भटक गया है विभाग के मुखिया को माननीय हाई कोर्ट द्वारा अवैध रूप से पार्किंग बनाने को लेकर डांट लगाई यह बेहद दुःखद है। जहाँ वह पार्किंग बनाई गई थी वह सीधे सीधे अतिक्रमण की श्रेणी में थी।

प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस सागर बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे से प्राधिकरण के मुख्य अधिकारी ने रिश्वत का विभाग बना दिया है, पुरे शहर में चर्चा होती है कि प्राधिकरण के मुख्य अधिकारी मुख्यमंत्री के खास है और इस प्रचार से वह खुलेआम भ्रष्टाचार की दुकान खोल बैठे हैं। बेनीवाल ने कहा कि गलत तरीके से नक़्शे पास करने के लिए विभाग दद्वारा पोर्टल खोल कर अपने खास लोगो को काम देने का काम किया जा रहा है, इससे अच्छा है कि अधिकारी खुद ही नक्शा बनाने का काम शुरू कर दे।

इस अवसर पर ओबीसी विभाग के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव, विधानसभा अध्यक्ष अंकुर सैनी, महिला नेत्री स्वाति शर्मा, हरद्वारी लाल, बृजमोहन बर्थवाल, सोनू लाला, अंकित सूद, निखिल सौदाई, अमित राजपूत, शिवांग मलिक, लविश जाटव, इशांत पांडे, ध्रुव ठाकुर, सुनील कुमार, दीपक कोरी, मयंक प्रधान, प्रतीक अरोड़ा, मोहित चंचल, शिवांक वाल्मीकि, सुनील सिलन सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।

हरिद्वार रूड़की विकास

हरिद्वार रूड़की विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *