विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने भगवान जगन्नाथ संकीर्तन शोभा यात्रा में किया सहभाग।

ऋषिकेश, 22 नवंबर 2024 । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज ऋषिकेश के प्रतिष्ठित स्वामी वेदव्यासानंद सरस्वती गीता आश्रम द्वारा आयोजित भगवान जगन्नाथ संकीर्तन शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर भगवान जगन्नाथ जी की महिमा का गुणगान किया। यह भव्य शोभा यात्रा भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद एवं कृपा की प्राप्ति के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, जिसमें नगरवासियों सहित अनेक श्रद्धालु भक्तगण भी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।

यात्रा कार्यक्रम में ऋतु खण्डूडी ने कहा, “चराचर जगत पर भगवान जगन्नाथ जी की कृपा बनी रहे, सभी के जीवन में समृद्धि, शांति एवं सकारात्मक ऊर्जा का वास हो, यही मेरी प्रार्थना है। भगवान जगन्नाथ की महिमा अनंत है, और उनकी उपासना से हमें सच्ची सुख-शांति प्राप्त होती है।” उन्होंने भगवान जगन्नाथ के भक्तों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह शोभा यात्रा अध्यात्म और भक्ति के माध्यम से जनमानस को जोड़ने का कार्य करती है और समाज में एकता और सौहार्द की भावना का प्रसार करती है।

विधानसभा अध्यक्ष ने शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के उत्साह की सराहना की। भगवान जगन्नाथ की सुंदर झांकी के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर यह शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें संकीर्तन, भक्ति संगीत और धर्म ध्वजा की भव्यता ने चार चांद लगा दिए।

आयोजन के सफल संचालन के लिए गीता आश्रम के व्यवस्थापकों और श्रद्धालु भक्तों को धन्यवाद देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति और धार्मिक परंपराओं का संरक्षण होता है और समाज में शांति, एकता एवं प्रेम का संदेश जाता है।”

इस शोभा यात्रा में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, साधु-संत, और दूर-दूर से आए श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर ऋषिकेश के नागरिकों में विशेष उत्साह देखा गया, और नगर के विभिन्न हिस्सों में शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।

See also  शातिर चोर गिरफ्तार : नेपाली मूल के दो शातिर चोर गिरफ्तार

कार्यक्रम का समापन भगवान जगन्नाथ जी की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भगवान की कृपा प्राप्त की।

कार्यक्रम में गीता आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक त्रिभुवन उपाध्याय, कार्यक्रम सचिव र्भानु मित्र शर्मा, गीता भवन प्रबंधक गौतम जी, सभासद जीतू अवस्थी, अश्वनी गुप्ता, अरविंद नेगी, विनीता नौटियाल, विकास भंडारी, विजेंद्र बिष्ट एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Posted In :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *